4 साल की मासूम का जयपुर में मर्डर, लाश को बारां ले जाकर अलमारी में छिपाया

राजस्थान के बारां जिले के जेतपुरा गांव में एक 4 वर्षीय मासूम की हत्या कर शव को लोहे की अलमारी में छिपाने का मामला सामने आया है. भंवरगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को मकान मालिक की सूचना पर मासूम के शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी. 

एएसआई हुकमचंद नागर ने बताया, 'शनिवार को जयराम बैरवा ने जानकारी दी थी कि उसके घर के कमरे में रखी लोहे की अलमारी से बदबू आ रही है. जब अलमारी को खोलकर देखा तो उसमें एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा रखा था, जिसमें से खून जैसा निकल रहा था. बदबू कट्टे में से ही आ रही थी. इस जानकारी पर हेड कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अलमारी में रखे कट्टे को खोलकर देखा तो उसमें एक बच्ची की लाश चुन्नी में बंधी मिली.'

फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भंवरगढ़ अस्पताल में रखा गया है. मासूम की पहचान इशिका के रूप में हुई है, जो अपने पिता महावीर और उसकी दूसरी पत्नी रोशन बाई के साथ रहती थी. महावीर और रोशन बाई के बीच लिव-इन रिलेशनशिप था. नागर ने बताया कि महावीर और रोशन बाई पर हत्या का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि दोनों ने मिलकर इशिका की गला दबाकर हत्या की और शव को लोहे की अलमारी में छिपा दिया.

फरियादी जयराम ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया, 'मेरे बेटे महावीर और उसकी दूसरी पत्नी रोशन बाई ने मिलकर जयपुर में इशिका की गला दबाकर हत्या की और फिर लाश को खुर्द बुर्द करने व सबूत मिटाने के इरादे से दोनों उसे लेकर जेतपुरा गांव आ गए. थाना हाजा पर जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई है. दोनों ने इस घटना को सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास अंजाम दिया है.'

Most Read