तीन बांधो को जोड़ने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जयपुर। विराटनगर के पावटा कि ग्राम पंचायत भांकरी मे ईआरसीपी योजना में विराटनगर व कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के तीन बांधों छितोली, जवानपुरा धाबाई व बुचारा को जोड़ने पर विधायक कुलदीप धनकड़ के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। विधायक कुलदीप धनकड़ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को पुष्प भेंट कर 101 किलो कि माला पहनाकर स्वागत किया। भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने महिलाओं को शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण देने पर तलवार भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया तथा सरपंच संघ पावटा द्वारा 51 किलो कि माला पहनाकर स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने ईआरसीपी योजना पर राजनीति करने का काम किया है जबकि हमारी सरकार ने छः महीनों मे ही योजना कि सारी अटकलें दुर कर ईआरसीपी को प्रभावी बनाया। ईआरसीपी को किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि किसान सबको देता है लेकिन किसान को कोई कुछ देता है तो वह ना के बराबर है यह हमारी किसानों को समृद्ध करने कि शुरुआती पहल है। हमारी सरकार के केंद्र मे किसान है हमने सिंचाई कि समस्या का हल करने के लिए ईआरसीपी योजना को मंजूरी दी है जिससे सिंचाई व पेयजल कि समस्या का समाधान होगा। यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा किसान समृद्ध होगा तो प्रदेश समृद्ध होगा प्रदेश समृद्ध होगा तो देश समृद्ध व खुशहाल बनेगा तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गोपालक योजना सहित किसानों के लिए चलाई जा रही योजना कि जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार भी किसान हितैषी सरकार है उन्होंने किसानों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दी तो सरहद पर जवान के लिए वन रैंक वन पेंशन जैसी योजनाओं को प्रभावी बनाया। 

मुख्यमंत्री के पूरा भाषण किसान पर आधारित रहा उन्होंने कहा कि किसान को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा तो किसान के खेतों से सोना उगलेगा मुख्यमंत्री ने पारंपरिक खेती के अलावा अन्य फसलों के उत्पादन करने पर भी जोर दिया कहा कि हमारी सरकार अनेक किसानों को विदेशी दौरे पर भेजा जाएगा जहां उन्हें समझने का मौका मिलेगा कि पारंपरिक खेती को छोड़ अन्य फसलों मे कम पानी में भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि ईआरसीपी योजना मे मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बल देते हुए योजना को प्रभावी बनाया ताकि पेयजल व सिंचाई के लिए प्रदेश के किसानों को पर्याप्त पानी मिले। युडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान भुजल कि विकट समस्या से जूझ रहा है ईआरसीपी से राजस्थान के अनेक जिलों को इस समस्या से निजात मिलेगी। विधायक कुलदीप धनकड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान कि धरती पर लहलाती फसलों को पानी कि कमी से जलते हुए देखा है मैने खुद ने खेती किसानी किया है तो मैं जानता हूं कि पानी कि कमी से जलती फसल को देख किसानों पर क्या बितती है। उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव में नारा था कि कुलदीप धनकड़ आएगा सुखे बांधों को भरेगा उसकी आज पहल हो चुकी है तथा मुख्यमंत्री को कलयुग का भागीरथ बताया। तथा कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे विकास कार्यों से कांग्रेस को पीड़ा होती है लेकिन हम निरंतर विकास कार्यों को बल देते रहेंगे एवं मुख्यमंत्री से विराटनगर को पौराणिक नगरी बताते हुए पर्यटन स्थल का दर्जा देने कि मांग रखी जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि विराटनगर को जल्द ही पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाएगा। ये रहे मौजूद कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, त्रिवेणी धाम महंत रामरिछपाल दास महाराज, पुर्व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, पुर्व विधायक रामलाल शर्मा, पुर्व विधायक आलोक बेनिवाल, पुर्व विधायक राजेंद्र गंडुला, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला प्रभारी सतवीर यादव, मुकेश गोयल, उम्मेद सैनी, गणपत वर्मा, उदय सिंह भाया, राजेश गुर्जर, पुजा छाबड़ा, डी.डी. कुमावत, औमकार बालियान, जिलाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा, महेन्द्र मालवीय, देवायुष सिंह, गोपाल बगीची महंत ज्ञानदास महाराज, प्रेम नाथ महाराज सहित अनेक भाजपा नेता कार्यकर्ता व हजारों लोग मौजूद रहे।