आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन, रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम का आयोजन

श्रीमाधोपुर: पीएम श्री  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर मे  गुरुवार को यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट (यूईएमम) के एचओडी श्रीमान सयाक प्रमाणिक सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर की अध्यक्षता  में  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन, रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) पर एक  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम का  आयोजित किया गया।  कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और उन्नत तकनीकों के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ। विशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला में  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ,यूईएम के एडमिशन ऑफिसर श्री श्याम प्रताप सिंह तथा  यूइएम के बीटेक छात्र अयन माइति उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर  तथा उप प्रधानाचार्य सज्जन सिंह जाट,  प्रभारी विनोद कुमार यादव उपाचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नवीनतम तकनीकों और इन क्षेत्रों में करियर के अवसरों से परिचित कराना है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. सायक प्रामाणिक,(प्रमुख, कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग) यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर द्वारा एक ज्ञानवर्धक सत्र से हुई। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग पर विस्तृत चर्चा की और इनके वास्तविक जीवन में उपयोग और संभावित करियर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने AI के फायदे और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि छात्र किस प्रकार इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उनका सत्र बहुत ही रोचक और प्रेरणादायक रहा।

इसके बाद, श्री अयन माइति, DRONESSTER स्टार्टअप के संस्थापक और UEM जयपुर के छात्र ने ड्रोन, रोबोटिक्स और होम ऑटोमेशन पर कई इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुतियाँ छात्रों के लिए बेहद रोमांचक रहीं। उन्होंने छात्रों को इन तकनीकों में कौशल विकसित करने और इन क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। उनके व्यावहारिक प्रदर्शन ने सत्र को अत्यधिक इंटरैक्टिव और प्रेरणादायक बना दिया। इसके अतिरिक्त एडमिशन ऑफिसर श्याम प्रताप सिंह शेखावत(UEM जयपुर) ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न तकनीकी एवं मेडिकल पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उच्च शिक्षा में टेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न कोर्सेस और उनके लाभों के बारे में बताया।

 

कार्यक्रम का समापन इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जहां छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने सवाल पूछे। उनकी जिज्ञासा और सीखने की उत्सुकता से यह साफ़ जाहिर हुआ कि यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।यह पहल न केवल छात्रों को नवीनतम तकनीकों से परिचित कराने में सहायक रही, बल्कि उन्हें इनोवेटिव करियर अवसरों की खोज के लिए प्रेरित भी किया।  यूईएम के एचओडी सर ने छात्र-छात्राओं को एआई( कृत्रिम बुद्धिमत्ता ) के बारे में विस्तार से बताया, इन्होंने ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को गतिविधि करके समझाया कि एआई कितना फायदेमंद है एमं कितना नुकसान दायक है और इसके विद्यार्थियों के लिए क्या-क्या रोजगार के अवसर है । एआई के  देश विदेश में चल रहे  फील्ड्स पर चर्चा की गई। यूईएम के बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष एआई पर आधारित विभिन्न गुजेट्स को प्रैक्टिकली वर्किंग करके दिखाया। गया व समझाया गया । इनके द्वारा ड्रोन,  एआई व्हीकल तथा रोबोट को बच्चों के सामने  चलाकर व उड़ाकर प्रदर्शन किया गया ।इनका संचालन कैसे किया जाता है यह भी समझाया, इनकी विभिन्न कमांड्स के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया व फील्ड्स के बारे में बताया गया। गणित सर्किल प्रभारी धन्नाराम जाट (व्याख्याता भौतिक विज्ञान) विज्ञान सर्किल प्रभारी पूनम सारण (व्याख्याता जीव विज्ञान), प्रतिभा गुप्ता (व्याख्याता रसायन विज्ञान), कपिल कुमार समोता (व्याख्याता कृषि विज्ञान) ने आज के इस  अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय विशेष वार्तालाप कार्यक्रम में बच्चों को उनकी गतिविधियों के बारे में मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष जोगेंद्र प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ साथी उपस्थित रहे।