जेडीए ने 26 बीघा में बसी 3 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर

जयपुर@ जेडीए के जोन-2 में आकेडा-डूंग, अखेपुरा, सिस्यवास गांव में करीब 26 बीघा में बसी 3 कॉलोनियों, गोदामों तथा सरकारी भूमि पर बनाई जा रही अवैध दुकानों पर जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को कार्रवाई की। जेडीए की टीम ने जाब्ते के मौके पर पहुंची तथा बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया तथा कॉलोनी में बिछाई गई सड़कों को खोद दिया। जोन दो के प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश जोशी ने बताया कि ग्राम सिस्यवास में दस बीघा तथा अखेपुरा में अलग-अलग जगह दस बीघा एवं छह बीघा जमीन में अवैध रूप से खेती की जमीनों में काटी जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। आकेडा-डूंगर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। इस दौरान जेडीए की प्रवर्तन शाखा के जोन 13 के निरीक्षक गणेश सैनी, निरीक्षक उमेश गौतम सहित तकनीकी शाखा के अमीन पटवारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे। अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान विश्वकर्मा थाना पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा।

TAGS