फुलेरा गुलाबी नगरी जयपुर में आज भयंकर शीतलहर के बीच नववर्ष के सुअवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम एनडब्ल्यूआर श्री अमिताभ सर, उप महाप्रबंधक, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी , उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कल्याण ) , प्रमुख मुख्य इंजीनियर, पीसीएमडी , मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एफ ए एंड सीओ सहित विभिन्न पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की । एसोसिएशन के जोनल संगठन सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने एक - दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी । प्रतिनिधिमंडल में नरेंद्र यादव, सुंदर लाल, शिव लहरी सैनी, अनिल कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार सैन, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, मदन लाल यादव सहित काफी सारे एसोसिएशन पदाधिकारी उपस्थित रहे। जोनल संगठन सचिव ने एसोसिएशन की तरफ से समस्त रेलकर्मियों को भी नववर्ष की बधाइयां दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन एक मजबूत कल्याणकारी संगठन है। यह संगठन सदैव ओबीसी कर्मचारियों के हितों के लिए कटिबद्ध रहता है।