बादशाह द्वारा दाढ़ी से सीढ़ियां साफ करना बना नगर में आकर्षक का केंद्र , बादशाह की सवारी में उमड़ा जनसैलाब
नाथद्वारा वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर मे विश्व प्रसिद्ध दो दिवसीय होली व डोल महोत्सव धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर तिलकायत महाराजश्री की आज्ञा अनुसार व वल्लभ कुल परम्परा अनुसार हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी होलिका दहन शुभ मुहूर्त में विधि विधान से मन्दिर के पंड्या परेश नागर द्वारा होली के ठान पर पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया गया साथ ही इस के उपरांत डोल महोत्सव को लेकर ठाकुर जी के चार राजभोग दर्शन खुले जिसमे तिलकायत महाराजश्री द्वारा ठाकुर जी कि विशेष आरती उतारी गई साथ ही इस अवसर पर तिलकायत महाराजश्री द्वारा ठाकुर जी को गुलाल लगाकर धुलंडी मनाई गई इस अवसर देश भर से आए हजारों लोगों वैष्णव जन को गुलाल उड़ाकर सरोवर किया गया साथ ही नगर में भी स्थानीय निवासियों सहित बाहर से आने वाले वैष्णव जन पर्यटकों यात्रियों सहित स्थानीय लोगों ने गुलाल अबीर एक दूसरे को लगाकर होली का आनंद लिया गया, साथ ही नाथद्वारा नगर में परम्परागत रूप से चौपाटी बाजार मंदिर मार्ग, प्रीतम पोली लालबाजार गोविंद चोक अहिल्या कुण्ड केशव कॉम्प्लेक्स चमत्कार चौराया बड़ा बाजार बस स्टैंड सहित नगर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा एक दूसरे पर रंग डालकर होली डोल महोत्सव मनाया, इस अवसर पर तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार विशाल बावा साहब के दिशा निर्देश मे मोती महल प्रांगण में रसिया गायन का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रसिया गायक जगदीश सनाढ्य मल्लू दा पुरूषोतम गोरवा प्रियम, राधारमन, नारायण गुर्जर, जब्बर, गोपाल गुर्जर, सहित सैकड़ों कि तादात में महिला पुरुष के साथ वैष्णव जन मौजूद रहे, नाथद्वारा श्रीनाथजी मन्दिर की होली की प्रमुख विशेषता बादशाह की सवारी आकर्षक का केंद्र बनी रहती है इसी परम्परा अनुसार हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी होली दहन के दूसरे दिन डोल महोत्सव दर्शनोपरांत बादशाह के द्वारा गोवर्धन पूजा चोक से स्थित सूरज पोल की नवधा भक्ति की सरुप सीढ़ियों की अपनी दाढ़ी से साफ सफ़ाई कर सदियों पुरानी परम्परा को निभाई गई इस अवसर पर बादशाह की सवारी नगर के प्रमुख बाजारों से गुजरती अपने गंतव्य पर पहुंचती हैं इस दौरान हजारों की तादात में लोगों द्वारा सवारी में भाग लेते हैं और बादशाह को रसिया गायन के माध्यम से गालियां देते हुए चलते हैं,। इस अवसर पर नगर में जनसैलाब उमड़ पड़ाआने वाले वैष्णव जन पर्यटकों यात्रियों सहित स्थानीय निवासियों को सहज रूप से दर्शन हो उसके लिए मन्दिर मण्डल प्रशासन द्वारा पुख़्ता इंतजाम किए गए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए, नगर के सभी प्रमुख बाजारों गली मोहल्ले में पुलिस गस्त करती है और जाब्ता तैनात रहा, दो दिवसीय होली व डोल महोत्सव शांति पूर्ण संपन्न हो।