टाउनशिप पॉलिसी 2024 के विरोध में किसानों ने विपक्ष के नेता टीकाराम जूली एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दिया ज्ञापन।

राजस्थान सरकार द्वारा लाई जा रही टाउनशिप पॉलिसी 2024 में निजी खातेदारी योजना में किए जा रहे बदलाव को किसान विरोधी बताते हुए किसानों ने शुरू से ही उसका विरोध करना शुरू कर दिया था किसानों के साथ सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि किसानों ने पूर्व में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह  जी खर्रा को  ज्ञापन के माध्यम किसानों को आने वाली समस्या के बारे में अवगत कराया था जेडीए रीजन में आने वाले विधायक कैलाश वर्मा सहीत मुख्यमंत्री महोदय के भी संज्ञान में लाया गया था हर स्तर पर उक्त समस्या के बारे में अवगत करा दिया लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता देख आज सभी किसानों ने सरपंचों की साथ मिलकर विपक्ष के नेता टीकाराम जूली जी एवं गोविंद सिंह डोटासरा जी को ज्ञापन दिया एवं विधानसभा में उक्त मुद्दे को उठाने के बारे में कहा गया सरकार द्वारा लाई जा रही टाउनशिप पॉलिसी में किसानों  को बहुत बड़ा भारी नुकसान होने वाला है यह टाउनशिप पॉलिसी बड़े बिल्डरों को फायदा पहुंचा सकती है लेकिन किसानों को इससे कोई फायदा नहीं है किसानों ने पूर्व में भी यू टू जोन में टाउनशिप विकसित करने हेतु 10 सेक्टर की जगह 5 सेक्टर किए जाने का आग्रह किया था उक्त  पॉलिसी में 10 हैक्टर से बढ़कर 40 हैक्टर किया जा रहा है एवं यु वन में 5000 मी  से  कम भूमि को अप्रूव नहीं करने का प्रावधान लाया जा रहा है जो किसानों के खिलाफ है जिला अध्यक्ष मेहर सिंह धनखड़ पूर्व पार्षद धर्म सिंह सिंघानिया मोहन सिंघानिया कैलाश निठारवाल बाबूलाल खरवार रामचरण गढ़वाल फूलचंद चौधरी लल्लू राम निठारवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Most Read