बयाना@ गुर्जर आरक्षण मसले के निस्तारण सहित विभिन्न मांगों के लिए गुर्जर समाज एक नवंबर से पीलूपुरा के शहीद स्थल से आंदोलन शुरू करेगा। बुधवार को बयाना के मोरोली में टोटा बाबा मंदिर पर 36 गांव गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों की बैठक को कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के पुत्र विजय बैसला ने संबोधित किया। बैठक के दौरान सरकार की ओर से स्पष्ट रुख नहीं होने पर एक नवंबर से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों ने अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का भरोसा दिलाया। सरकार की ओर से भी गुर्जर नेताओं से वार्ता के प्रयास किए जा रहे हैं। एक दिन पूर्व भी चार अधिकारियों ने गुर्जर नेताओं से बात की थी, लेकिन सभी ने यह कहते हुए वार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया था कि जो भी प्रस्ताव लाना है, यहीं लेकर आओ। अब हम जयपुर नहीं आएंगे।
बयाना के मोरोली में टोटा बाबा के मंदिर में 36 गांवों के गुर्जर समाज के पंच-पटेलों की बैठक, कर्नल बैसला के पुत्र विजय सिंह बौसला ने किया आंदोलन का ऐलान
रेलवे ट्रैक के साथ रोड जाम भी करेगा गुर्जर समाजमहवा| बुधवार सायं पीपलखेड़ा में गोपाल होटल पर गांव के गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों के साथ कर्नल किरोड़ी बेंसाला के पुत्र विजय बेंसला ने समाज के वरिष्ठ जनों की बैठक ली और आगामी एक नवंबर को उनकी घोषणा के मुताबिक रोड जाम करने की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। वक्ता हरदेव पावटा ने बताया कि समाज के नेता विजय बैसला के नेतृत्व में समाज के लोगों की एक बैठक रखी गई जिसमें गुर्जर समाज की पूर्व घोषणा के मुताबिक एक नवंबर को रोड जाम करने की योजना को अमलीजामा पहनाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अनेक जगह रेलवे ट्रैक जाम करने के साथ नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे भी जाम किए जाएंगे। इस बारे में समाज के लोगों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि पीपलखेड़ा, पाटोली, कारणपुर के लोग मीटिंग में शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में गांव की मीटिंग होनी है तभी अंतिम निर्णय जारीकिया जाएगा।