कॉलेज 17 नवंबर से खुल सकते हैं पर ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी

 जयपुर@ प्रदेश में 2 नवंबर से स्कूल खोले जाने की तैयारियों के बीच 17 नवंबर से कॉलेज भी खुल सकते हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। कमेटी बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके आधार पर सरकार फैसला लेगी। प्रदेश में करीब 300 सरकारी कॉलेजों के अलावा लगभग 2 हजार प्राइवेट कॉलेज हैं।उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में ऑफलाइन शिक्षण व्यवस्था शुरू करने और इस संबंध में प्रारूप तैयार करने के लिए कमेटी बनाई थी। इसमें लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. देव स्वरूप को चेयरमैन और उच्च शिक्षा विभाग के जॉइंट सेक्रेट्री और कॉलेज एजुकेशन के आयुक्त को सदस्य बनाया गया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। कमेटी ने यूजीसी गाइडलाइन और दूसरे प्रदेशों की स्थिति को देखते हुए रिपोर्ट बनाई है।

ये हैं गाइडलाइंस : पढ़ाई के लिए आने से पहले छात्रों या उनके अभिभावकों को एक सहमति पत्र भी देना पड़ेगा

जो स्टूडेंट्स कॉलेजों में पढ़ाई के लिए आना चाहेंगे या हॉस्टल में रहना चाहेंगे, उन्हें या उनके पैरेंट्स को इसका सहमति पत्र देना होगा।

कॉलेज 17 नवंबर से खुल सकते हैं, लेकिन कॉलेजों को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा भी साथ-साथ देनी होगी।

कोरोना गाइडलाइन की पालना के अनुसार बैठक व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना पड़ेगा।