सांभरलेक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजीत कुमार हिंगर के निर्देशानुसार अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्र.स.1) अरविंद कुमार जांगिड़, सांभर लेक के निर्देशन में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय त्योद व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नोरगंपुरा में राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के आयोजन की अध्यक्षता पैरा लिगल वालेंटियर्स नवरतन कुमावत व लिगल एड असिस्टेंट चान्दमल सांभरिया द्वारा विधार्थियो को विधिक जानकारी से जागरूक किया उन्होंने कहाँ कि जब बेटीयों को समाज में बराबर का अधिकार मिलेगा तब हमारे सपनों के भारत को एक सुंदर आकार मिलेगा। बेटी है तो कल है। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश की सभी बेटियों को उनके उज्जवल और सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। विधालय के प्रधानाचार्य जोधाराम जाट ने राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी बेटियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। आइए संकल्प लें कि हम बेटियों को समान अवसर प्रदान करेंगे एवं उनकी सफलता पर उन्हें और प्रोत्साहित करेंगे। बेटी हैं तो कल है। कार्यक्रम में विधालय स्टाफमीनाक्षी, राजेन्द्र, सुधीर, दिव्या कवर, रामधन आदि उपस्थित रहे।
: