पूरे राजस्थान में तेज बारिश की चेतावनी:9 मई तक जारी रहेगा आंधी-बरसात का मौसम;

राजस्थान के कई जिलों में रविवार रात से आंधी-तूफान के साथ बारिश जारी है। पाली में आंधी से चलती ट्रेन पर रखे कंटेनर गिरकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए। बूंदी जिले में ट्रांसफॉर्मर जेसीबी मशीन पर गिर गया। भीलवाड़ा-पाली में बारिश के साथ ओले गिरे। 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।   वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पैटर्न बदलने से मौसम पर सबसे ज्यादा असर होने लगा है। हिमालय पर जनवरी-फरवरी में होने वाली बर्फबारी मार्च-अप्रैल में होने लगी है। दो साल से सबसे ज्यादा स्नोकवर मार्च में हो रहा है। इससे हीटवेव के दौर घट रहे हैं। यह जानकारी जलवायु परिवर्तन पर अध्ययन करने वाली संस्था क्लाइमेट ट्रेंड ने दी है।

Most Read