सुरपुर मे पथोक प्रजापति समाज की जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता का समापन 

चिड़ियावासा  -  बांसवाड़ा जयपुर मुख्य मार्ग पर सुरपुर कस्बे मे सुरपुर प्रजापति समाज की मेहजबानी मे 6 वीं जिला स्तरीय पथोक प्रजापति समाज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज अध्यक्ष शंकरलाल सुरपुर के निर्देशन के समापन हुआ।  जिसमें क्रिकेट में बोरतलाव टीम की विजेता ओर उपविजेता आंबापुरा की टीम रही।  इस मौके पर समाज के उपाध्यक्ष कोदरलाल , लालजी, डायालाल ,शांतिलाल , देवेंद्र गामड़ी,जगदीश सुरपुर , युवा समाजसेवी दिलीप प्रजापत सुरपुर, प्रदीप कुमार प्रजापत, मनीष प्रकाश ,दिनेश ,राहुल, विनोद ,लोकेश सुरपुर , देवीलाल सुरपुर, राजेश सेमलिया ,प्रदीप सुरपुर  आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उक्त जानकारी खेल देते हुवे प्रतियोगिता प्रभारी प्रदीप प्रजापत सुरपुर द्वारा संचालन किया गया।