यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने NDA परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (I) और (II) का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
6 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा
देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6 सितंबर को NDA परीक्षा का आयोजन किया गया था। लिखित परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स अब सेवा चयन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू में शामिल होंगे। कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने के दो हफ्ते के अंदर भारतीय सेना की भर्ती संबंधी वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को चयन केंद्र और SSB इंटरव्यू की तारीखें आवंटित की जाएंगी।