न्यूज रिपोर्ट: यूट्यूब पर भक्ति का 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
रफ़्तार और रसूख नहीं, श्रद्धा की जीत: गुलशन कुमार की 'हनुमान चालीसा' बनी 5 अरब व्यूज वाली पहली भारतीय वीडियो
टी-सीरीज की श्री हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जिसने न केवल भारतीय संगीत जगत बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इतिहास रच दिया है। दिवंगत गुलशन कुमार द्वारा प्रस्तुत और मशहूर गायक हरिहरन की आवाज में सजी इस भक्तिमय रचना ने 5 अरब (5 Billion) व्यूज का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
न्यूज रिपोर्ट: यूट्यूब पर भक्ति का 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'
हेडलाइन: रफ़्तार और रसूख नहीं, श्रद्धा की जीत: गुलशन कुमार की 'हनुमान चालीसा' बनी 5 अरब व्यूज वाली पहली भारतीय वीडियो
मुंबई/नई दिल्ली: भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति का लोहा अब डिजिटल दुनिया ने भी मान लिया है। टी-सीरीज के भक्ति सागर चैनल पर अपलोड की गई 'श्री हनुमान चालीसा' यूट्यूब पर 5 अरब से अधिक बार देखी जाने वाली पहली भारतीय वीडियो बन गई है। 10 मई 2011 को अपलोड की गई इस वीडियो ने महज 14 सालों में यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है।
इस बड़ी उपलब्धि के मुख्य बिंदु:
-
अकेली भारतीय वीडियो: जहाँ बॉलीवुड और पॉप संगीत के बड़े-बड़े गाने 2 अरब के आंकड़े के आसपास संघर्ष कर रहे हैं, वहीं हनुमान चालीसा 5 अरब के पार निकल गई है।
-
टॉप 10 क्लब में शामिल: इस उपलब्धि के साथ यह वीडियो यूट्यूब पर दुनिया की टॉप 10 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियोज की सूची में शामिल हो गई है।
-
हरिहरन की जादूई आवाज: इस भजन को दिग्गज गायक हरिहरन ने स्वर दिया है और ललित सेन ने इसका संगीत तैयार किया है। हरिहरन ने साझा किया कि आज भी लोग उनसे मिलते हैं तो इस चालीसा के लिए भावुक हो जाते हैं।
-
गुलशन कुमार का विजन: टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने इस मौके पर कहा, "यह केवल एक डिजिटल उपलब्धि नहीं है, बल्कि मेरे पिता गुलशन कुमार जी के उस विजन की जीत है जिसमें उन्होंने हर घर तक भक्ति संगीत पहुँचाने का सपना देखा था।"
सफलता का कारण:
विशेषज्ञों का मानना है कि इस वीडियो की सफलता का राज इसकी निरंतरता है। भारत और दुनिया भर के करोड़ों हिंदू परिवारों में सुबह की शुरुआत इसी चालीसा को प्ले करके होती है। यह 'वायरल' होने वाला कंटेंट नहीं बल्कि एक 'आदत' और 'आस्था' बन चुका है, जिससे इसके व्यूज हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।