सीकर। जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान के प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि आज कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्ष गणेश बेरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे निम्न प्रस्ताव पारित किये गये रडमल सिंह ऑडिटोरियम का किराया व समय सुनिश्चित किया गया , उक्त संस्थान में चल रहे छात्रावास का वार्षिक शुल्क 5500/प्रतिवर्ष से बढाकर 6000/प्रतिवर्ष किया गया जो लगभग 20 वर्षों से वृद्धि की गई है। ,जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान में संचालित बिल्डिंग की मरम्मत वह रखरखाव के लिए कमेटी बनाई गई जिसमें मदन जी काजला ,महावीर सिंह मुंडवाड़ा, बनवारी नेहरा, सुरेश थालोड, जगदीश खीचड़ सदस्य रहेंगे । छात्रावास में प्रवेश हेतु समिति का गठन किया गया जिसमें निम्न सदस्यों को नियुक्त किया गया किशोर मंडोता ,सुरेश थालोड़, महावीर पारसवाल ,भगवान सहाय ढाका
इस अवसर पर के डी नेहरा, शिवनाथ भड़िया , ओंकार मल मुंड, हरिराम मील ,सुरेश थालौड़, डॉक्टर युद्धवीर महला, बनवारी लाल नेहरा ,शिवपाल सिंह खालिया, राजेंद्र भूकर, एडवोकेट सूरजभान सिंह, राजेंद्र डोरवाल, किशोर मंडोता, महिपाल रणवा, बलवीर सिंह, महावीर सिंह ,मदन सिंह काजला, जगदीश प्रसाद खीचड़, डॉक्टर रमन सिंह, प्रकाश बेरवाल, सोहनलाल ढाका आदि उपस्थित रहे।