जयपुर। राजधानी के ब्रह्मपुरी थाने क्षेत्र स्थित गंगापोल इलाके में आज उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वारदात गंगापोल के रिहायशी इलाके में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने लक्षित व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
-
घायल की स्थिति: गोली लगने से घायल व्यक्ति को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
-
पुलिस की कार्रवाई: सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी की गई है।
वारदात के पीछे का कारण?
शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, हालांकि पुलिस अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। घटनास्थल से कारतूस के खोल बरामद किए गए हैं और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
बड़ी बात: व्यस्त इलाके में हुई इस फायरिंग ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद से भारी आक्रोश और डर का माहौल है।