जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की हत्या करने वाले आरएसी जवान को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मृतक के भाई ने आरोपी के साथ ही उसके सगे भाई और रिश्तेदारों पर हत्या करने और साजिश में शामिल होने का मामला दर्ज करवाया है। डीसीपी वेस्ट हनुफुलेरा थाना सीआई चंद्र प्रकाश ने बताया- आरोपी आरएसी जवान अजय कटारिया को जयपुर ग्रामीण के फुलेरा थाना पुलिस ने मंगलवार रात डिटेन कर लिया था। इसके बाद बगरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आरएसी के कॉन्स्टेबल के पास एक बैग मिला है, जिसमें 27 राउंड मिले। वहीं आरोपी ने पूछताछ में 50 राउंड और एसएलआर राइफल साथ में लेकर आना कबूला है। बाकी उसने मैगजीन में भर दिए थे। क्राइम सीन पर पहुंचने पर उसने कई राउंड फायर किए, जिसमें कुछ हवा में चलाए बाकी लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल पर चले। उसे खुद भी ध्यान नहीं है कि कितने राउंड फायर एसएलआर से किए थे।मान प्रसाद मीणा ने बताया- मृतक लेबर इंस्पेक्टर शंकर लाल के भाई बाबू लाल बलाई ने बगरू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में मुख्य आरोपी आरएसी जवान अजय कटारिया, उसके सगे भाई विजय कटारिया, CRPF कमांडेंट शिवनारायण बलाई, उसके भाई पूरणदास पुत्र मनोहरदास बलाई पर हत्या करने और साजिश रचने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मामले की जांच आईसी थाना बगरू सुनील गोदारा को दी गई हैं। नामजद लोगों से पूछताछ की जाएगी। हत्या जयपुर के बगरू इलाके की थी।
: