राजधानी फाउंडा के रामकिशोर मीणा बने एग्रीकल्चर ऑफिसर

पचकोडिया
कस्बे में नीट, जेईई, सीयूईटी, जेट की तैयारी कराने वाले इंस्टीट्यूट राजधानी एजुकेशनल ग्रुप पचकोडिया द्वारा संचालित राजधानी साइंस धारा, राजधानी फाउण्डा व राजधानी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल के स्टूडेंट खेड़ी मिलक निवासी रामकिशोर मीणा पुत्र भींवाराम मीणा का इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन मुम्बई द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष की बैंकिंग सेवा में अधिकारियों के चयन हेतु आयोजित राष्ट्रीय परीक्षा में पंजाब नेशनल बैंक में एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद पर सलेक्शन होने पर राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के डायरेक्टर व नेशनल मोटिवेटर डॉ रमेश यादव की अध्यक्षता में भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर मालायें पहनाकर, साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति रामेश्वर काकोड़िया, शिक्षाविद्ध मुकेश शर्मा मुंडोती व समाजसेवी कमलेश मीणा ने मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम सिंह यादव व प्रिंसिपल हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामकिशोर मीणा ने राजधानी फांउडा में अध्ययन के बाद राजस्थान कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर उदयपुर से स्नातक व महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी, महाराष्ट्र से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। रामकिशोर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा कमलेश मीणा, नेशनल मोटीवेटर डॉ रमेश यादव व राजधानी एजुकेशनल ग्रुप को दिया। इस अवसर पर डॉ यादव ने अपने उद्बोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर लोग कहते हैं कि हम अमीर बनना चाहते हैं, पर सचाई यह है कि कोई भी अमीर बनना नहीं चाहता। अगर हम अपनी मानसिकता में अमीर नहीं बनते, तो बाहर से अमीर नहीं बन सकते। बाहर से अमीर बनने के लिए सबसे पहले मानसिक स्तर पर अमीर बनना होगा। प्रकृति का नियम है, जैसा सोचते हैं, वैसा बनते हैं। नवचयनित बैंक अधिकारी रामकिशोर ने बताया कि नेशनल मोटीवेटर डॉ यादव ने हमे हर वक्त आगे बढ़ने की प्रेरणा एंव मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर छात्र ने अपनी सफलता की लम्बी दास्तां बताते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए युवाओं को खुली आंखों से बड़े सपने देखने होंगे और उन सपनों को अपने रोम-रोम में उतारते हुए सकारात्मक प्रयास करने होंगे। साथ ही उन्होने बैंकिग सेवा, बैंकिग की तैयारी इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर कल्पेश यादव, दीपक कुमावत, राधेश्याम यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण यादव, टाडावास ने किया।