चूरू नगर श्री सभागार में युक्ति सामाजिक शोध संस्थान चुरु के 11वें स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया दो चरणों में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर श्रवण कुमार सैनी प्राचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय चुरु ने की वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर खेमचंद सोनी राजकिय लोहिया महाविद्यालय चूरू थे कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ता रूपा मजूमदार ने सरस्वती वंदना से किया संस्था की सचिव राजकौर राहड़ ने स्वागत भाषण दिया और मेहमानों का स्वागत किया और कहा युक्ति संस्थान महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहा है संस्थान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश सोनी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें संस्थान द्वारा एक वर्ष में किए गए कार्यों के उल्लेख के साथ-साथ जिन व्यक्तियों ने संस्था का सहयोग किया प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए उन सब के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुन्नी डागा,दीपा गौतम,सरला राव व ज्योति चौधरी को संस्था की सदस्यता प्रदान की गई कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रोफेसर हिमांशु सेंगर महला को याज्ञसेनी सम्मान 2025 शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रदान किया गया प्रोफेसर कमल सिंह कोठारी ने प्रोफेसर हिमांशु सेंगर महला के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा अगर वैदिक युग में महिला सशक्तिकरण को देखते हैं तो द्रौपदी से बेहतर उदाहरण नहीं मिलता वह महासती होने के साथ-साथ एक सशक्त महिला थी और उन्हीं के नाम पर याज्ञसेनी सम्मान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है प्रोफेसर हिमांशु सेंगर महला को माला, शॉल,श्रीफल, पदक, सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए सम्मान पत्र का वाचन राजेंद्र शर्मा मुसाफिर ने किया और शायर अब्दुल मन्नान मजहर ने हिमांशु जी पर लिखी शायरी प्रस्तुत की प्रतिउत्तर में हिमांशु सेंगर महला ने कहा की याज्ञसेनी के नाम पर यह सम्मान स्वयं सम्मानित हुआ है राष्ट्र में अगर महिलाओं की अच्छी स्थिति और सम्मान देखना चाहते हैं तो ऐसी पीढ़ी तैयार करनी होगी जिसमें सबके प्रति सम्मान हो उन्होंने कहा व्यक्ति को हर जगह निर्णायक नहीं बनना चाहिए जो भी काम करें सोच समझ कर करें ईश्वर का हमेशा स्मरण रखें कार्यक्रम में सुशीला सहारण ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर खेमचंद सोनी ने कहा महिला सशक्तिकरण के जो काम संस्था कर रही है वह बहुत ही सराहनीय है अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर डॉक्टर श्रवण सैनी ने कहा हिमांशु जी जैसी विदुषी महिला को सम्मानित कर यह संस्था स्वयं सम्मानित हुई है उन्होंने कहा कि महिलाओ को शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग करना चाहिए क्योंकि शिक्षा ऐसा शस्त्र है जिससे जीवन की सभी परेशानियों से लड़ा जा सकता है इस अवसर पर साहित्य अकादमी उदयपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर दुलाराम सहारण,पूजा सोनी,नितिन शर्मा, ललित गौतम, बाबूलाल शर्मा, अनंत राम सोनी, जीवनमल महर्षि,डॉ मोतीलाल सोनी,सुनीत गुर्जर,अजय गोयल, विकास चोटिया, दीपक, शैलेंद्र माथुर, आशा कोठारी, पूनम सोनी किशन सोनी, इदरीश खत्री, मुबारक अली भाटी,गीता रावत, विजयकांत शर्मा,श्याम सुंदर शर्मा आदि शिक्षाविद एवं साहित्यकार व गणमान्य लोग उपस्थित रहे संस्था की सुचित्रा कस्वां ने आभार व्यक्त किया।
: