जयपुर। हाथोज क्षेत्र के वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में केंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन सुजुकी मोटर लिमिटेड कंपनी द्वारा रखा गया था। कैंपस प्लेसमेंट में कम्पनी HR मनोज सीडोरिया द्वारा सभी विद्यार्थियों की प्रथम सिलेक्शन राउंड में ऑनलाइन परीक्षा रखी गई | इस कैंपस प्लेसमेंट में 84 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 35 विद्यार्थियों का द्वितीय राउंड के लिए चयन हुआ | इस मौके पर सभी उपस्थित विद्यार्थियों को संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है | संस्था द्वारा समय-समय पर इसी तरह के नेशनल व मल्टीनेशनल कम्पनियों के द्वारा रोजगार के लिए कैंपस प्लेसमेंट करवाये जाते हैं जिसके तहत अभी तक हजारों विद्यार्थियों को रोजगार मिल चुका है । संस्था प्रिंसिपल नवरतन यादव तथा संस्थान के सभी अनुदेशकों ने दूसरे राउंड के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की |
: