चूरू। शेखावाटी अंचल में बारिश होने से किसानों के चेहरों पर चमक आ गई है, परन्तु चूरू नगरपरिषद क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही के कारण बारिश का पानी आमजन के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। नगरपरिषद प्रशासन मात्र दिखावे और फोटो खिंचवाने के अलावा कुछ नहीं कर रहा है। प्रशासन बैठक लेकर ईन्तजाम की ढढोरा पीटता है मगर ईन्तजाम फीके नगरपरिषद बालों के बारिश का पानी ज्यों का त्यों आमजन के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। इस लिए तो ये कमाई का साधन चन गया है। पिछले 24 घंटों से कई मोटरें, पम्प आदि कागजों में ही चल रहे हैं। बारिश का पानी ज्यों का त्यों आमजन के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वास्तव मोटर-पम्प आदि चलते तो समस्या का समाधान कभी का हो जाता। रेस्ट हाउस से लेकर टाऊन हॉल के सामने तक पूरी सड़क दूसरे दिन भी नहर बनी रही। पंचायत समिति के सामने, बार्ड नम्बर 57 व 58 में, जौहरी सागर, चांदनी चौक, रैगर बस्ती, आंखों के अस्पताल के सामने, भरतिया अस्पताल, बागला स्कूल, पुराना बस स्टेंड सहित कई निचले मौहल्ले दूसरे दिन भी पानी निकासी के अभाव में जलमग्न रहे। इस कारण पैदल चलने बाले और बाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
: