भागवद् कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं ने किया भक्तों को भाव विभोर

खिरवा लक्ष्मीपुर में श्री काबरिया बालाजी महाराज मंदिर में ऐतिहासिक आयोजन जारी, पांचवें दिन सुनाए कान्हा की माखन चोरी और पूतना वध के प्रसंग


करणसर। हिंगोनिया के पास खिरवा लक्ष्मीपुर में श्री काबरिया बालाजी महाराज मंदिर में आचार्य प्रहलाद नारायण पुरी  महाराज करणसर के पावन सानिध्य में ऐतिहासिक आयोजन चल रहा है। पंडित गोपाल शास्त्री एवं पंडित रवि शास्त्री के सानिध्य में गुरुवार को प्रात: काल पूजन अर्चना हुआ। मंदिर पुजारी शंकर दास स्वामी ने बताया पंचम दिवस की कथा में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने भगवान श्री कृष्णा की बाल लीला माखन चोरी, लीला पूतना वध, गिरिराज भगवान की सुंदर कथा का रसपान कराया। वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गिरिराज भगवान की एवं मीरा की संजीव सुंदर झांकी सजाई गई। शास्त्री ने ‘छोटी-छोटी गईया-छोटे छोटे ग्वाल’ भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया। कथा के मध्य आचार्य पहलाद नारायण पुरी महाराज ने बताया कि भगवान की कृपा के बिना भगवान की कथा प्राप्त नहीं होती। यह आयोजन आसपास के क्षेत्र का ऐतिहासिक आयोजन है, जिसमें हजारों भक्तजन भाग ले रहे हैं।