राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता इन्स्पायर मानक अवार्ड में बीआईएस का फिर फहराया परचम

बगरू खुर्द। ओमेक्स सिटी, अजमेर रोड़ स्थित विद्यालय ब्राइट इंटरनेशनल स्कूल की विद्यार्थी लावण्या शर्मा पुत्री राधामोहन शर्मा ने राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता इन्स्पायर अवार्ड के ब्लॉक स्तर को जीतकर जिला स्तर पर अपनी जगह बनाई है। लावण्या शर्मा ने ट्रैफिक तथा दुपहिया वाहन चालकों की समस्या को सुलझाते हुए स्मार्ट हेलमेट नामक प्रोटोटाइप तैयार किया था जिसमें इनाम स्वरूप छात्रा को 10,000 रुपए का पुरस्कार जीता है। छात्रा के अगले स्तर के चयन के लिए ब्राइट इंटरनेशनल स्कूल ने छात्रा एवं अभिभावकगण को बधाई दी है। संस्था निदेशक बीएल बंदावला ने बताया कि पहले भी ये गौरव छात्रा प्रियंका चौधरी ने भी 10000 रुपए की राशि जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया था। ब्राइट परिवार सभी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करता है।