इंस्पायरिंग वूमेन शक्ति अवार्ड का मेगा इवेंट, 25 महिलाओं को किया सम्मानित

वी यूनाइट फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित, युवाओं को किया प्रेरित

जयपुर। झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वी यूनाइट फाउंडेशन की ओर से इंस्पायरिंग वूमेन शक्ति अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महिला बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के सम्मान में रखा गया यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है। समाज में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। जिससे दूसरी महिलाएं भी उनसे इंस्पायर होकर आगे बढऩे की प्रेरणा ले सकें। फाउंडेशन सचिव पं. विजय शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विधायक कालीचरण सराफ, अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा, फाउंडेशन अध्यक्ष भरत राज, मुख्य संरक्षक शक्ति सिंह राठौड़, सुचित्र जैन, विमेन कॉर्डिनेटर रीमा अग्रवाल, सदस्य प्रथम मिश्रा, मनन सिंह चौहान, अंशुल गढ़वाल, अर्जुन, रक्षा पारीक, डॉ दीपक, ललित भारद्वाज मौजूद रहे। 

25 महिलाओं को मिला इंस्पायरिंग वूमेन शक्ति अवार्ड
कार्यक्रम में 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें अदिति ब्रह्मभट्ट, अरुणा कंवर, आइसा सज्जन, चारु ठुकराल बग्गा, नैनी जैन, दीपा रामचंदानी, देविका जैन, डॉ. आरती सिंधी, डॉ. अंजली पाठक, मधु भट्ट, मनीषा राठौड़, अदिति अग्रवाल, सुगंधा गुप्ता, पायल सेन, प्रियांशी सिंह शेखावत, सांची आहूजा, श्रेया विश्नोई, प्रीति शर्मा, तमन्ना तलवार, तनीषा तंवर, पुष्पा देवी, श्रुति माथुर, डॉ. हेमलता शामिल रहीं।