चित्तौड़गढ़ - कपासन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुनलाल जीनगर का शनिवार को सुथारिया खेड़ा भादसोड़ा में ग्रामीणों ने पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया। अमरचंद सुथार के द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में विधायक जीनगर के आगमन पर डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ दो बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, हजारीदास वैष्णव, अशोक पारलिया, मोहनलाल सुथार, रमेश चंडालिया, जगदीशचंद्र तेली, रूपेश खटीक, हरिराम गाडरी, सूर्यप्रताप सिंह, राधे सुथार, कैलाश गाडरी, लोकेश जांगीड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक जीनगर ने किए चामुण्डा माता के दर्शन -इधर, विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने सुथारिया खेड़ा, भादसोड़ा स्थित चामुण्डा माता मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। मंदिर के भोपाजी हिम्मत सिंह ने विधायक जीनगर को उपरना पहनाकर स्वागत किया।