गैस की किल्लत से आमजन  परेशान,  गैस एजेंसी से सिलेंडर लेने पर भी वसूल रहे है होम डिलीवरी चार्ज।

सांभरलेक. कस्बे में शहीद आनंद सिंह गैस एजेंसी की सांभर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में दो महीने से रसोई गैस सप्लाई व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है। त्योहारी सीजन  के बावजूद  लोगो को एलपीजी गैस सिलेंडर की व्यवस्था के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। कस्बे  गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि सिलेंडर की बुकिंग कराने के 15 से 20 दिन बाद सिलेंडर की सप्लाई की जा रही है । जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एलपीजी कंपनी की ओर से बुकिंग दिवस  से 7 दिन के अंदर में होम डिलीवरी की व्यवस्था है। लेकिन 15 से 20 दिन बाद भी होम डिलीवरी की जा रही है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं गैस एजेंसी से सिलेंडर लेने पर भी  उनसे  होम डिलीवरी शुल्क की अवैध वसूली की जा रही है। मंडी की गली के उपभोक्ता राकेश अग्रवाल   ने बताया कि 3 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर  की बुकिंग की थी लेकिन 17 दिन बाद भी सिलेंडर  डिलीवर नहीं किया गया। वही सिंधी मोहल्ला निवासी जमन दास सिंधी ने बताया उनके द्वारा निर्धारित समय पर गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं होने पर गैस एजेंसी से सिलेंडर लेने पर एजेंसी कर्मियों द्वारा होम डिलीवरी का चार्ज भी वसूला गया। जिसकी शिकायत करने पर  भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आमजन को हो रही इस समस्या से  गैस की कालाबाजारी करने वाले के हौसले बुलंद है।