जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन आगरा रोड़ ग्र्राम जामड़ोली में बालाजी विहार के भूखण्ड संख्या-39 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के जीरो सैटबैक पर बने 02 मंजिला अवैध 02 विलाओं की नियमानुसार पुख़्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। ईकोलोजिकल जोन आगरा रोड़ ग्र्राम बगराना में ढूंढ नदी की करीब 10 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-2 में सीकर रोड़ पर अखेपुरा ग्राम बिषनगढ़ में खसरा नं.-154 गैर-मुमकिन सरकारी आम रास्तें को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त एवं विद्याद्यर नगर अल्का सिनेमा के सामने सनमून के पास में रोड़ सीमाओं को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने श्री महेन्द्र कुमार शर्मा बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित आगरा रोड़ ग्राम जामड़ोली में बालाजी विहार के भूखण्ड सख्ंया-39 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के जीरो सैटबैक पर 02 मंजिला अवैध 02 विलाओं का निर्माण किये जाने पर धारा 32, 33 जेडीए के एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने हेतु पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध अवैध निर्माण नहीे हटाये जाने पर सक्षम स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर धारा-34(क) का नोटिस जारी कर आज दिनांकः 21.05.2024 को उक्त अवैध विलाओं के प्रवेष द्वारो इत्यादि को इंजीनियरिंग की शाखा की मदद से ईटों की दीवारो से चुनवाकर गेटो पर ताले सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। जविप्रा द्वारा सीलिंग में हुये व्यय-खर्च की नियमानुसार संबंधित से वसूली की जायेगी।
जेडीए द्वारा जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन में अवस्थित आगरा रोड़ ग्राम बगराना में ढूंढ नदी की करीब 10 बीघा सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, पत्थरगढ़ी कर व अन्य अवैध निर्माण कब्जा-अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नदी की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 09, 03 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
इसी प्रकार जोन-02 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित सीकर रोड़ पर अखेपुरा ग्राम बिषनगढ़, तहसील आमेर, जिला जयपुर में खसरा नं.-154 गैर-मुमकिन सरकारी आम रास्तें पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, सीढ़ियां, पत्थर, मलवा डालकर, तारबंदी कर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था। जिससे स्थानीय लोगों, आमजन को रास्तें को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी षिकायत प्राप्त होने पर जोन-02 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर गैर-मुमकिन आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
साथ ही जोन-02 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित विद्याद्यर नगर अल्का सिनेमा के सामने सनमून के पास में मकानों के आगे रोड़ सीमा में ही दोनों तरफ भूखण्डधारियों द्वारा करीब 15 स्थानों पर कब्जा-अतिक्रमण कर लगाये गये थड़ी, ठेलें, होर्डिंग, साईन बोर्ड इत्यादि लगाकर किये गये अतिक्रमणों की षिकायत प्राप्त होने पर आज जोन-02 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-02, 12, 14 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
: