सरदारशहर 11वें श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अन्तर्गत सोमवार को पं भरत मिश्र की अगुवाई में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में श्रीखाटूश्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। निशान यात्रा अग्रसेन भवन से शिव मार्केट, मूणती कुई, घंटाघर , गांधी चौक से होते हुए खेजड़ी श्याम मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने मंदिर में 751 निशान बाबा को अर्पित किए। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी हाथों में श्रीश्याम बाबा का निशान लेकर बाबा की भक्ति में लीन होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। आगे आगे श्याम प्रेमी भजनों पर नृत्य कर रहे थे। इसके पीछे झांकीया और भव्य रूप से फूलों से सजे वाहन में श्री खाटू श्याम बाबा विराजमान थे। हाथों में निशान लेकर श्याम भक्त श्याम बाबा के भजनों और ढोल की थाप पर थिरकते हुए बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जिससे रास्ते का वातावरण भक्तिमय हो गया। निशान यात्रा पर कंदोई परिवार सहित जगह-जगहश्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की और श्याम प्रेमियों को जलपान और प्रसाद वितरित किया। निशान यात्रा में पं भरत मिश्र, सत्यनारायण पारीक,गिरीश लाटा, राधेश्याम बढ़ाढरा, सूर्य प्रकाश लढिया,अजीत कंदोई, संजय कंदोई,पवन रोडा, ललित पारीक, सुशील सारण,चैनरुप भाटी, गिरधारीलाल प्रजापत, भुवनेश अग्रवाल, बालचंद पटवारी, हिम्मत सिंह राजवीर, जगदीश व्यास, कुंजबिहारी जोशी और दिलीप सर्राफ सहित अनेकों श्याम भक्तों व बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
: