सरदारशहर
शिव मार्केट के व्यापारियों व मित्र मंडली द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी मलमास व कड़ाके की ठंड को देखते हुए पौष बड़ा कार्यक्रम रखा गया, जिसमें राहगीरों को गर्म बड़े व गुलगुले खिलाए।इस मौके पर नारायण सोनी, चांदरतन कम्मा,विमल मिमानी, जतन लाल सारण, पार्षद शोभाकांत स्वामी, विकास सैनी, कमल सैनी, देवीसिंह चौहान, सुशील सारण,कन्हैयालाल सोनी, शिव सुरेखा, गोलू जोशी, मनीराम सारण, गिरधारी सैनी, किशन राजपुरोहित, शिव राजपुरोहित, महावीर जोशी, संजू शर्मा व गौरी शंकर सारण सहित समस्त व्यापारीयों व मित्र मंडल के सदस्यों ने सहयोग किया।