नरैनाःश्री नारायण गौशाला के अध्यक्ष पवन कुमार कुमावत व कोषाध्यक्ष कैलाश तेला ने बताया की राजस्थान में पशुपालन विभाग ओर से खुरपका-मुँहपका रोग का टीकाकरण के पाँचवें चरण के तहत आज पशुपालन विभाग टीम प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र चौधरी के निर्देशन में पशुधन प्रसार अधिकारी सीताराम नागा , पशुधन निरीक्षक पूरणमल वर्मा, पशुधन निरीक्षक गिरधारी वर्मा ,पशु चिकित्सा कर्मचारी महासंघ, राजस्थान के प्रदेश सचिव कमल चौधरी ने गौशाला के समस्त गोवंश का टीकाकरण किया ।
बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय प्रभारी व फुलेरा नॉडल अधिकारी डॉ.गणेश गर्ग ने बताया की खुरपका-मुँहपका रोग का टीकाकरण नहीं करवाने से पशुओं में खुरपका-मुँहपका रोग आने की संभावना रहती है जिससे पशुओं के खुरों व मुँह में छाले होते हैं व पशु खाना-पीना कम कर देता है जिससे पशुओं का उत्पादन प्रभावित होता हैं । पशुओं में खुरपका-मुँहपका रोग नहीं आए इस लिए सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए ।