जयपुर। सिंधी एकता मंच समिति के तत्वाधान में मानसरोवर, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल की छात्रा दिव्या मोहनानी को न्याय दिलाने के लिए सिंधी समाज के सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। मानसरोवर में स्थित थड़ी मार्केट चौराहे पर जयपुर महानगर के सभी स्थानों से महिला पुरुषों ने छात्रा दिव्या मोहनानी को न्याय दिलाने के लिए सिंधी समाज एक समूह में इकट्ठा होकर न्याय की मांग की थड़ी मार्केट चौराहे को भी जाम किया, उसके बाद सभी महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर थड़ी मार्केट चौराहे से सरदार पटेल पब्लिक स्कूल तक विशाल धरना प्रदर्शन किया। बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान, स्कूल प्रशासन मुर्दाबाद स्कूल की मान्यता रद्द करो, अत्याचारों को गिरफ्तार करो एवं फांसी दो स्कूल को चारों तरफ से पुलिस प्रशासन ने घेर लिया। एडिशल एसपी ललित शर्मा एवं एसीपी आदित्य काकडे एवं पुलिस अधिकारी मय जाप्ता के साथ पहुंचे सिंधी एकता मंच समिति के मुख्य संरक्षक तुलसी त्रिलोकानी अध्यक्ष, जय किशन मोदियानी कार्यकारिणी अध्यक्ष सुंदर विधानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मण कृपलानी महासचिव, दिलीप बच्चानी एवं पूज्य सिन्धी पंचायत सांगानेर के अध्यक्ष उत्तम चंद बच्चानी सभी पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारीयो को बताया शीघ्र से शीघ्र सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के संचालक को गिरफ्तार करो एवं स्कूल की मान्यता रद्द करो नहीं तो पूरे राजस्थान का सिंधी समाज बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेगा शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुए थे राजस्थान में सिंधी समाज उग्र प्रदर्शन करेगा एवं राजस्थान बंद का भी आवाहन किया। इस विशाल धरना प्रदर्शन में सैकड़ों महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
महासचिव दौलत त्रिकोलानी उपाध्यक्ष दीवान रावतानी उपाध्याय नारायण शेवानी रमेश हरलानी सचिव जगदीश कुमार बुलानी सूचना जनसंपर्क प्रभारी सचिन छाबरिया प्रचार सचिव विजय हरलानी कार्यकारणी सदस्य पीयूष बच्चानी कमल भोजवानी करन अलवानी रवि लालवानी अशोक गोकलानी एवं पवन जानानी विनोद भागवानी अनिल नाथानी रमेश मोटवानी एवं मानसरोवर एडिशल एसपी को पुलिस प्रशासन को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम छात्रा दिव्या मोहनानी को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया। इस विशाल धरना प्रदर्शन में जयपुर महानगर के विभिन्न स्थानों से पूज्य सिन्धी पंचायत के पदाधिकारियों एव सभी सिंधी समाज की सभी संस्थाओं से सभी पदाधिकारियों ने सर्व सिंधी समाज ने बढ़ कर विशाल धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में भाग लिया।