आमजन के परिवादों का होगा तुरंत निस्तारण..दूदू जिले के अधिकारियों को मिले स्पष्ट निर्देश

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आमजन से जुड़े परिवादों के निस्तारण के संबंध में दिए निर्देश, विशेष रूप से वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं महिलाओं के परिवादों को मिलेगी प्राथमिकता

दूदू। जिले में अब काम पूरी गति पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय कार्यालयों में आने वाले आमजन के परिवादों की सुनवाई के संबंध में आदेश जारी किये है। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने आदेश जारी कर बताया कि जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में प्रतिदिन आने वाले आमजन विशेष रूप से वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं महिलाओं के परिवादों की त्वरित सुनवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि राजकीय कार्यालयों में आने वाले परिवादी काफी दूरी तय कर आते है, लेकिन पर्याप्त जानकारी के अभाव में उनको इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसके लिए जिले के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राजकीय कार्यालयों में आने वाले समस्त परिवादियों की त्वरित सुनवाई एवं आवश्यक कार्यवाही कर परिवादों को संबंधित शाखा एवं कार्मिक को भेजकर तत्परता से परिवादी के परिवाद व कार्य का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।