बैठक मे समाज मे व्याप्त बुराइयों पर रहा विशेष फोकस
वागड़: वाल्मिक भील समाज मण्डल नाटावाडा की आपातकालीन सामाजिक बैठक का आयोजन वाल्मिक मन्दिर गोपीनाथ का गडा में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल भगोरा मुख्य अतिथि श्री शंकरलाल कटारा एवं विशिष्ट अतिथि श्री रणधोड डिन्डोर के सानिध्य में सम्पन्न हुई । बैठक में सामाजिक कुरीतियां को जड़मूल से समाप्त करने पर विचार - विमर्श किया गया जो निम्न हैं
1 यह कि डी जे का उपयोग करने पर पुर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है । यदि कोई उपयोग में लेता है तो 50,000/रु दण्ड का प्रावधान किया गया है ।
2 यह कि आकडी ( बाधा ) एवं लाडुवा कार्यक्रम में नोतरा प्रथा पर पुर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाया गया है ।
3 यह कि मृत्यु हो जाने पर एक ही कपड़ा (खापण) डाला जायेगा।
सभा का संचालन पंकज मालिवाड और हरीशचंद्र कटारा ने किया । आभार मोहनलाल ने माना । बैठक में देवीलाल आडा , जगदीश डामोर , सुखलाल डोडीयार , निलेश कटारा , प्रकाश ताबियार आदि ने भाग लिया ।