राजधानी साइंस धारा लाया स्कॉलरशिप महा धमाका..छात्रवृति के साथ अभ्यर्थियों के लिए लाखों के पुरस्कार

पचकोडिया। कस्बे में नीट, जेईई की तैयारी कराने वाले संस्थान राजधानी साइंस धारा द्वारा इस वर्ष आरबीएसई व सीबीएसई से 10वीं बोर्ड परीक्षा दे चुके हिन्दी व इंग्लिश मीडियम विद्यार्थियों के लिए वृहद स्तर पर स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस राजधानी साइंस धारा स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट (आरएसडी-सेट) का आयोजन 15 अप्रैल को प्रात: 11 से 1 बजे के बीच राजधानी साइंस धारा पचकोडिया के कैंपस में किया जाएगा। राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक बलराम सिंह यादव व प्रधानाचार्य व परीक्षा संयोजक हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि टेस्ट में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 मोटर साइकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 लेपटॉप, तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 स्मार्ट फोन, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में राजधानी का नाम लिखी 200 टी-शर्ट एवं साथ ही प्रवेश लेने पर रैंक के अनुसार स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। सबसे अहम बात यह है कि यह टेस्ट एकदम निशुल्क रहेगा। उसी दिन 15 अप्रैल को ही दोपहर 2 से 4 बजे निदेशक व राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. रमेश यादव की मोटिवेशनल सेमिनार, कैरियर गाइडेन्स व पुरस्कार वितरण होगा। हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कक्षा 9 व 10 की विज्ञान व गणित विषय के कुल 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को ओएमआर शीट पर करना होगा। 4 अनुपात 1 के हिसाब से निगेटिव मार्किंग भी होगी। विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र पर नीला पेन, तख्ती, स्वयं का एक पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र, ऑरिजनल आधार कार्ड साथ लाना होगा।