जोबनेर। जेट परिणाम में जोबनेर के श्री शिवांश केरियर इंस्टीट्यूट के हेमन्त कुमावत ने टॉप 10 में जगह बनाई है। जेट कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर की और से प्रदेश भर के कृषि कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेट 2024 का परिणाम सोमवार को जारी हुआ। जोबनेर क्षेत्र के संस्थान श्री शिवांश कैरियर इंस्टीट्यूट के छात्र हेमन्त कुमावत ने आल ओवर 10 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का परचम लहराया है। बता दें कि हेमन्त ने ऑल ओवर 10 वीं रैंक और अपने वर्ग में 8 वीं रैंक हासिल की है। संस्था परिवार व संस्था निदेशक प्रदीप शर्मा ने बताया कि संस्था विगत एक वर्ष में कृषि क्षेत्र की परीक्षाओं में शानदार परिणाम देकर अपनी अलग पहचान बनाई है। माना जा रहा है कि सभी विश्व विद्यालयों में 20 से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश मिल जाएगा।
: