जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दूदू। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं,समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये  जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम  अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गोपाल परिहार की अध्यक्षता में पंचायत समिति के वी सी कक्ष में आयोजित हुआ। 

माह के तीसरे गुरुवार को आयोजित
जिला स्तरीय जनसुनवाई में पीएम आवास योजना,खेत के लिए रास्ता दिलाने,पेयजल कनेक्शन कराने, ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करने, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का भुगतान कराने,अतिक्रमण हटाने,जन्म प्रमाण पत्र बनवाने सहित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित कुल 23 प्रकरण प्राप्त हुए जिन पर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 4 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के बारे में संबंधित अधिकारीयों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर तुरन्त कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में पेंशन योजना लाभार्थी की समस्या का मौके पर ही हुआ निस्तारण

जनसुनवाई में एक बुजुर्ग महिला ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पेंशन समय पर नहीं मिलने के संबंध में परिवाद दर्ज करवाया, जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यवाही करते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों से बकाया पेंशन की स्थिति व विवरण की जानकारी प्राप्त कर बुजुर्ग महिला को राहत  प्रदान की। इस दौरान उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले परिवादों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण किया जाए तथा लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग कर उनका गुणवत्तापुर्ण निस्तारण करें। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान  दूदू उपखण्ड अधिकारी योगेश सिंह, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह,दूदू तहसीलदार मदन परमार, मौजमाबाद तहसीलदार सुरेंद्र विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रेणु तँवर, उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक डॉ पीसी वर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अनिल मेघवंशी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी बैरवा, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता पीएल मीणा,कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ एन आर शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकरी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया उपमुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र का निरीक्षण

जिला स्तरीय जन सुनवाई के बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने पंचायत समिति परिसर में संचालित उपमुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं व कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित कार्मिकों से जन सुविधा केंद्र पर दर्ज होने वाले प्रकरणों की स्थिति, परिवादों के निस्तारण की प्रगति सहित विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की।