फौजियों ने किया फिटनेस और पयार्वरण संरक्षण के प्रति जागरुक, अलबर्ट हॉल पर चलाई साइकिल

भारतीय थल सेना और वायु सेना के सैनिकों का साइकिल अभियान, सप्त शक्ति कमान की सीएचओ एलए वॉरियर्स बटालियन द्वारा हिंदायन एनजीओ के सहयोग से आयोजित हुआ कार्यक्रम 

जयपुर। एल्बर्ट हाल पर भारतीय सेना और वायु सेना के लगभग 100 सैनिकों ने सोमवार को 20 किलोमीटर साइकिल अभियान में भाग लिया। यह आयोजन भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान की सीएचओ एलए वॉरियर्स बटालियन द्वारा हिंदायन एनजीओ के सहयोग से आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना था।  
मीडिया कोऑर्डिनेटर नन्दकिशोर शर्मा ने बताया कि साइकिल अभियान की शुरुआत सुबह 6.30 बजे ऐतिहासिक एल्बर्ट हॉल से शुरु हुई और यह प्रतिष्ठित पत्रिका गेट तक गया, फिर वापस एल्बर्ट हाल लौटकर सुबह 8 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पहल ने भारतीय सशस्त्र बलों की फिटनेस, टीम वर्क और समुदाय से जुड़ाव की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। इस आयोजन का समग्र समन्वय लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सिंह योगी द्वारा किया गया और इसे सीएचओ एलए वॉरियर्स बटालियन की टीम ने बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया। 
बटालियन की उत्कृष्ट योजना और निष्पादन क्षमताओं ने इस अभियान को सुरक्षित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएचओ एलए वॉरियर्स बटालियन का साइकिल अभियान हमारी सेना के धैर्य, अनुशासन और संकल्प का प्रतीक है। हिंदायन एनजीओ के सहयोग के लिए आभारी हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पर्यावरण और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत हिंदायन एनजीओ ने लॉजिस्टिक और प्रचार सहयोग प्रदान किया।