मुफ्त बिजली के लिए समान नागरिक संहिता, दस बिंदुओं पर बीजेपी का लोकसभा घोषणापत्र

 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणापत्र पेश किया 

इसमें गरीबों के लिए आवास, गैस से लेकर समान नागरिक संहिता, महिलाओं के लिए रोजगार जैसे कई वादे थे। आइए एक नजर डालते हैं आइए देखें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का घोषणापत्र.

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोषणापत्र पेश किया. गरीबों के लिए आवास, गैस से लेकर समान नागरिक संहिता तक महिलाओं की रोज़गार जैसी कई प्रतिबद्धताएँ थीं। आइए एक नजर डालते हैं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के घोषणापत्र पर। 
 

1. गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के घोषणापत्र की घोषणा करते हुए कहा, 'एक तरफ हम बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं। बड़ी संख्या में रोजगार सृजन पर जोर. दूसरी ओर, हम स्टार्टअप और वैश्विक केंद्रों को बढ़ावा देते हैं। उच्च मूल्य वाली सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करना भाजपा सरकार गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाएगी इस बार हम 3 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगे।' 

2. पाइपलाइन से सस्ती रसोई गैस 
प्रधानमंत्री ने कहा, 'अभी तक हमने हर घर तक सस्ता सिलेंडर पहुंचाया है. अब हम हर घर तक पाइप के जरिए सस्ते में रसोई गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेंगे।'
3. 70 साल से ऊपर के हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान योजना के तहत कवर किया जाएगा 
बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमने तय किया है कि 70 साल से ऊपर के हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान योजना के तहत कवर किया जाएगा. 
70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, गरीब, मध्यम वर्ग या उच्च-मध्यम वर्ग, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पाएं। 'ट्रांसजेंडर भी आएंगे आयुष्मान के दायरे में' 

4. अगले 5 वर्षों के लिए नारी शक्ति का उपयोग करना प्राथमिकता 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमारा संकल्प पत्र युवा भारत के युवाओं की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. पिछले दस वर्षों में भारत में लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।यह भारतीय जनता पार्टी की कार्य के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है। महिलाओं के माध्यम से भारत विकास में विश्व का नेतृत्व कर रहा है। पिछले 10 वर्षों में महिलाओं की स्थिति में उन्नति और सशक्तिकरण के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं। अगले 5 वर्षों तक उनकी भागीदारी को प्राथमिकता दी जायेगी। नरेंद्र मोदी ने लखपति दीदी के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने का भी वादा किया. 

5. देश में बनेंगे तीन और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'बीजेपी बंदे भारत ट्रेन का विस्तार देश के हर कोने तक करेगी. बंदे भारत के तीन मॉडल होंगे - बंदे भारत स्लिपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो। देश के पश्चिमी हिस्से (अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर) में बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और पूरा होने के करीब है। वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो। 
देश के पश्चिमी हिस्से (अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर) में बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और पूरा होने के करीब है। 
देश के पश्चिमी हिस्से (अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर) में बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और पूरा होने के करीब है। इसी तरह उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में एक-एक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. इसके लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू होगा.' 


6. मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये का लोन उपलब्ध 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारा लक्ष्य जीवन की गरिमा, जीवन स्तर और निवेश के माध्यम से रोजगार है। मोदी की गारंटी, मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को उपलब्ध कराया जाने वाला भोजन पौष्टिक, संतोषजनक और किफायती हो।' 

8. शून्य बिजली बिल 
पीएम मोदी ने कहा, 'हमने करोड़ों घरों का बिजली बिल शून्य कर दिया है और बिजली से आय के अवसर पैदा करने का काम करेंगे. हमने प्रधानमंत्री सूर्य घर परियोजना लागू की है।' 
 

9. पीएम किसान सम्मान निधि जारी रहेगी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 10 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ आगे भी मिलता रहेगा. 
'सहयोग से समृद्धि' के विजन के साथ बीजेपी 'राष्ट्रीय सहयोग नीति' लॉन्च करेगी. इसके जरिए हम एक नई क्रांति की राह पर आगे बढ़ेंगे।' 
देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या भी काफी हद तक बढ़ाई जाएगी. भारत को अंतरराष्ट्रीय पोषण केंद्र बनाने के लिए हम 'श्री अन्ना' पर अधिक जोर देंगे। 

10. समान नागरिक संहिता 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम एक देश, एक चुनाव की अवधारणा को लागू करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे.'भाजपा समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को भी देश हित में उतना ही महत्वपूर्ण मानती है।'