जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि द्रव्यवती नदी में बड़े नाले जैसे करतारपुरा नाला, जगन्नाथपुरी नाला, आरपीए नाला एवं महारानी फार्म स्थित नाला का वर्षा जल सीधे ही प्रवाहित होता है। इन नालो में आम जनता द्वारा वर्षभर कूड़ा-करकट इत्यादि डाले जाने के कारण वर्षाकाल के दौरान ये मलबा जल प्रवाह के साथ बहकर द्रव्यवती नदी मे आता है, जो कि महारानी फार्म पुलिया के पास जमा हो जाता है जिसकी साफ-सफाई हेतु निरंतर समय-समय पर जयपुर विेकास प्राधिकरण द्वारा मैसर्स टाटा प्रोजक्ट को निदेर्षित किया जाता रहा है। फर्म द्वारा समय-समय पर आवष्यक संसाधन लगा कर इसकी साफ-सफाई करवाई जाती है। इस प्रकार अन्य स्थानों पर भी मैसर्स टाटा प्रोजक्ट द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया जाता रहा है व वर्तमान में भी साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है।
: