6 दिवसीय यात्रा में राजस्थान और घाना के बीच व्यापार बढ़ाने के होंगे प्रयास
जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) का 10 सदस्यीय दल व्यापारिक यात्रा पर अफ्रीकी देश घाना जाएगा। फोर्टी कार्यालय में संरक्षक सुरजाराम मील के दिशा निर्देशों से घाना की यात्रा से संबंधित तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।यह यात्रा 13 से 18 अगस्त तक होगी। फोर्टी के दल का नेतृत्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल कर रहे हैं। इस दल में उपाध्यक्ष राकेश गोयल, चानणमल अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव शंकर अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव गौरव मोदी, मिलन अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, बलवीर सिंह मील भी शामिल हैं। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि घाना की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है। वहां की सरकार का रुख भी भारतीय उद्यमियों के साथ बेहद सकारात्मक है। घाना के माइनिंग, एग्रीकल्चर ट्रेड, ऑटोमोबाइल, गारमेंट, फुटवियर, फार्मा, इंजीनियरिंग गुड्स, फूड, हैल्थ और होटल इंडस्ट्री में निवेश और व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। पूर्व में राजस्थान से घाना गए राजस्थान के उद्यमियों का अनुभव भी अच्छा रहा है। इसलिए घाना के साथ राजस्थान के व्यापारिक रिश्तों को मजबूत किया जाएगा। इस बीच घाना सरकार के साथ भी फोर्टी का दल द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर चर्चा करेगा। यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना है घाना यात्रा के दौरान फोर्टी का दल घाना की सरकार के साथ ट्रेड और इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ कई दौर की वार्ता करेगा। इस बीच घाना स्थित इंडियन सोसायटी ऑफ घाना और राजस्थानी मूल के उद्योगपतियों के साथ भी बैठक होगी। घाना के माइनिंग एरिया का विजिट किया जाएगा। घाना की गारमेंट इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ भी वार्ता होगी। इस दौरान राजस्थान से घाना को निर्यात बढ़ाने और घाना से राजस्थान के उद्योगों के लिए सस्ता कच्चा माल उपलब्ध कराने के साथ घाना में निवेश की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।