कई काम पूरे और कुछ प्रक्रियाधीन..समन्वय बैठक में प्रस्तुत की रिपोर्ट

दूदू में साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, राजस्व अर्जन लक्ष्यों की भी हुई समीक्षा

दूदू। साप्ताहिक समन्वय बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर विद्युत, पेयजल से संबंधित कार्य, विद्युत पोल शिफ्ट करने के कार्य, नरैना रोड़ के दोनों ओर नाला निर्माण कर खुले नालों को बंद करने, सडक़ के बीच में डिवाइडर निर्माण एवं अन्य शेष कार्यों की समीक्षा की। 
इस दौरान उन्होंने नाला व डिवाइडर निर्माण शीघ्र पूरा करने, राजकीय विद्यालय की दीवार का निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर में स्थित पुस्तकालय व जलमन्दिर को शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने फागी व मालपुरा रोड पर अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिये। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया की नरैना रोड से 2 ट्रांसफार्मर सहित कुल 72 विद्युत पोल को शिफ्ट किया जा चुका है। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्व अर्जन से संबंधित विभागों के राजस्व अर्जन लक्ष्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अर्जन से जुड़े खनन, आबकारी, भू-राजस्व सहित विभिन्न विभागों के राजस्व अर्जन के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, तहसीलदार मदन परमार, जिला परिवहन अधिकारी मुकुल वर्मा, सहायक खनन अभियंता सुभाष चन्द्र, साखून नायब तहसीलदार अशोक पारीक सहित, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डीके गर्ग नगर परिषद के सहायक अभियंता राहुल शर्मा सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।