रेनवाल मांजी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि 19 अप्रैल को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को रेनवाल मांजी थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने पुलिस बल बी.एस.एफ कम्पनी कंमाडर एवं बी.एस.एफ बल के द्वारा थाना क्षेत्र रेनवाल मांजी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। मतदाताऔ को भयमुक्त और शत प्रतिशत स्वतंत्र मतदान के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च के द्वारा आमजन को भयमुक्त होने का संदेश दिया गया। इलाके के कमजोर वर्ग के मतदाताओं को निर्भीक, भयमुक्त होकर मतदान करने व कानून व्यवस्था तथा परिवहन व्यवस्था बनाये रखना। नागरिक परम्परा सौंदर्य बनाए रखने का संदेश दिया। रेनवाल मांजी थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से शांति बनाए रखना मतदान के दिन भयमुक्त, निष्पक्ष माहौल बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। ताकि मतदाता बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
: