गर्मियों की छुट्टियों में करनी है मौज-मस्ती तो आए सेंचुरी वाटर पार्क   शहरवासियों के लिए मनोरंजन और गर्मी से राहत का अच्छा विकल्प बना है सेंचुरी वाटर पार्क

सीकर।(विनोद धायल) मई का महीना, चिलचिलाती धूप ओर अब बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। इन गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों से लेकर बड़े भी फन, मस्ती करने में रहते हैं और ऐसे में वॉटर पार्क से शानदार जगह तो हो नहीं सकती है। अगर आप अपनी गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार, बच्चों, दोस्तों या पार्टनर के साथ खूब मौज-मस्ती करना चाहते हैं तो वाटर पार्क सबसे अच्छा विकल्प है। अपने वीकेंड को तरोताजा और बेहतरीन बनाने के लिए आप यहां अपना पूरा दिन बिता सकते हैं। कई बेहतरीन वाटर पार्क है जहां आप गर्मी से राहत पाने के लिए जा सकते हैं। ये वाटर पार्क न केवल पानी में मस्ती करने का मौका देता है, बल्कि तरह-तरह की गेम स्पॉट, खेल, पिकनिक सुविधाएं और एडवेंचर एक्टिविटी भी करवाते है। 

वाटर पार्कों की बात करें तो इनमें बेहतरीन सुविधाएं आपको परिवार सहित मिलेगी सेंचुरी वाटर पार्क में जहां इन दिनों बहुत तेज गर्मी के बाद वाटर पार्कों में रश बहुत बढ़ गया है। सीकर शहरवासियों के लिए सेंचुरी वाटर पार्क गर्मी से निजात दिलाने के लिए शानदार और मुफीद जगह बन चुकी है। पार्क एक मनोरंजन जल पार्क 3 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है और छह साल से साठ साल की उम्र के लोगों के लिए एक मजेदार जगह है। यू तो आम दिनो में भी गर्मी से राहत पाने के लिए यहां सभी उम्र के लोग तफरीह के लिए आते हैं बच्चों को खूब आनंदित करने साथ मनोरंजन भी मिलता है। सेंचुरी वाटर पार्क में बहुत से नवाचार किए गए है, जो आने वाले लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। महिलाओं के लिए भी अलग से पूल बनाया गया है। पिपराली रोड स्थित पार्क में फैमिली वाटर स्लाइड, किड्स वाटर स्लाइड, एडूल्ट स्वीमिंग पूल, रैन डांस व बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है। पार्क में महिलाओं के लिए अलग से पूल बनाया गया तथा इसके साथ ही एक बड़ा कॉमन पूल, रेस्टोरेंट, मिकी माउस सहित म्यूजिकल सिस्टम भी मौजूद है। 

वाटर पार्क में जाएं तो ये ख्याल रखें

वाटर पार्क में बच्चे खूब मस्ती करते हैं, लेकिन आपको इस दौरान उनका खास ध्यान रखने की जरूरत है। बच्चों को अपने साथ ही रखें और समय-समय पर उन्हें कुछ न कुछ खिलाते-पिलाते रहें। ताकि एनर्जी बनी रहे और डिहाइड्रेशन के शिकार न हो।

सनस्क्रीन का यूज 

वाटर पार्क में स्विमिंग पूल से लेकर ज्यादातर वाटर की एक्टिविटीज बाहर होती हैं, तो ऐसे में जितने भी घंटे आप वाटर पार्क में रहते हैं, उतना ही धूप में रहते हैं। इससे स्किन टैनिंग या फिर सनबर्न हो सकता है। इसलिए वाटर पार्क जाने से पहले सनस्क्रीन का यूज करें।

 

भूखे न रहें 

वाटर पार्क में फैमिली या दोस्तों के साथ मौज मस्ती के बीच अपने खानपान का भी ध्यान रखें। घर से बिना खाए-पिए न जाएं। इसके साथ ही वाटर पार्क में भी कुछ न कुछ खाते पीते रहें।

ज्यादा खाना भी न खाएं 

वाटर पार्क में कई ऐसी राइड्स हैं, जिनमें चक्कर भी आते हैं, इसके साथ ही अगर पेट भर कर खाना खाकर जाते हैं तो आपको वोमिटिंग भी हो सकती हैं। ऐसे में लाइट ही खाकर वाटर पार्क जाएं।

दूसरे की चीजें यूज न करें

मौज मस्ती के दौरान आप किसी की कोई भी ऐसी चीज इस्तेमाल करने से बचें, जैसे- तौलिया, कपड़े या ब्यूटी प्रोडक्ट किसी और की इस्तेमाल करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है।