जयपुर। राजस्थान में बिजली महंगी होने पर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार नवल को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के विनीत शर्मा ने बताया कि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा बिजली बिल के स्थाई शुल्क पर औसतन 10 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं से दो तिमाही का फ्यूल सरचार्ज वसूलने और अघरेलू, इंडस्ट्रियल व ईवी चार्ज स्टेशन वाले एचटी कनेक्शन पर सुबह शाम के समय 5 से 10 प्रतिशत तक सरचार्ज का फैसला लिया है। इससे लगभग 45 लाख अनरजिस्टर्ड उपभोक्ताओं पर भार बढ़ेगा और छोटे व मध्यम उद्योगों की लागत बढ़ेगी । आम जनता पहले ही महंगी गैस, महंगे पेट्रोल डीजल, जीएसटी व बढ़ती महंगाई से परेशान है, ऐसे में उन पर और बोझ बढ़ाना गलत है। पार्टी द्वारा जनहित में इन फैसलों को वापिस लेने की मांग की गई है। इस दौरान विनीत शर्मा, धीरेश जैन, उस्मान खान, प्रदीप चौधरी, भर्तृहरि नाथावत, सुशील जैन, रशीद हसन आदि मौजूद थे।