अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली विभागों की समन्वय बैठक, विद्युत पोल को शिफ्ट करने और सडक़ के दोनों ओर इंटरलॉकिंग कार्य सहित मालपुरा रोड़ से अतिक्रमण हटाना प्राथमिकता
दूदू। जिला मुख्यालय पर यातायात, साफ-सफाई, अतिक्रमण एवं सडक़ निर्माण से संबंधित शेष रहे कार्यों के संबंध में समन्वय बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सडक़ निर्माण के बाद विद्युत पोल को शिफ्ट करने, सडक़ के दोनों ओर इंटरलॉकिंग कार्य, मालपुरा रोड़ से अतिक्रमण हटाने, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा राजकीय विद्यालय की चारदीवारी निर्माण कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने 25 जुलाई तक विद्युत पोल व इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, मालपुरा रोड़ पर हो रखे अतिक्रमण को चिन्हित कर शीघ्र हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
रोडवेज बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पुलिया के नीचे सर्विस रोड़ की मरम्मत करने एवं रोडवेज बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता डीके गर्ग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अनिल मेघवंशी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अमित शर्मा, नगर परिषद के सहायक अभियंता राहुल शर्मा, रोडवेज स्थान प्रभारी राकेश कुमार सहित सभी संबंधित मौजूद रहे।