मोबाइल टावर्स को निशाना बनाते थे शातिर चोर..रेनवाल मांजी पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

आरोपी दिन में करते थे रेकी और शाम का देते थे वारदात को अंजाम, मोबाइल टावर्स से आरआरयू डिवाइस चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली में माल खरीदने वाले भी तलाश शुरू


जयपुर। रेनवाल मांजी थाना पुलिस ने मोबाइल टावर्स से आरआरयू डिवाइस चुराने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जिला ग्रामीण, शांतनू कुमार सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि थाना रेनवाल मांजी द्वारा मोबाईल टॉवरों से आरआरयू डिवाइस चोरी करने के मामले में चार आरोपियों प्रमोद कुमार, रोहिताश उर्फ बन्दु प्रदीप कुमार, छेदालाल उर्फ छोटेलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में परिवादी आरडोम टावर जन प्रा. लि. भारती हैक्सा कॉम के मैनेजर क्षेत्रपाल पुत्र शिवलाल जाति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि ग्राम डाबला खुर्द तहसील माधोराजपुरा स्थित मोबाइल टॉवर से आरआरयू डिवाइस चोरी किया गया है। मोबाईल टॉवरों में महत्वपूर्ण इस डिवाईस चोरी की लगातार घटनाओं की रोकथाम के लिए आरपीएस हरिप्रसाद सोमानी जयपुर ग्रामीण के निर्देशन में रेनवाल मांजी वृताधिकारी पार्थ शर्मा के सुपरविजन और थानाधिकारी रामपाल शर्मा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में चोरी के मामले में चार आरोपियों प्रमोद कुमार, रोहिताश उर्फ बन्दु, प्रदीप कुमार, छेदालाल उर्फ छोटेलाल को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले कस्बों एवं गांवों में सुनसान जगह पर लगे मोबाईल टावरों की दिन मे रैकी करते और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद चोरी के माल को दिल्ली ले जाकर बेच देते थे। इस प्रकरण में रेनवाल मांजी थाना उपनिरीक्षक रामपाल शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, हैड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रामसिंह, कैलाश चन्द, मनीष कुमार, राजेश कुमार, हनुमान एवं कांस्टेबल मूलचन्द की सराहनीय भूमिका रही।