कुहू स्कूल के 12वीं विज्ञान वर्ग , वाणिज्य वर्ग एवं कला वर्ग के टॉपर्स विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

गंगापुर सिटी।नसिया कॉलोनी स्थित कुहू  इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी विद्यालय के विज्ञान , वाणिज्य एवं कला वर्ग के विद्यार्थियों का 21 मई को विद्यालय के विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ हेमंत शर्मा द्वारा मेघावी छात्रों काऔर अध्यनरत छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई , साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा द्वारा सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई, इस अवसर पर विज्ञान वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र सोनू मीना ,  वाणिज्य वर्ग में छात्रा चित्रा शर्मा एवं कला वर्ग में छात्रा शिद्रा मलिक का सम्मान किया गया ,सोनू मीना ने 95.80% , चित्रा शर्मा ने 93.00% एवं शिद्रा मलिक ने 94.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया , इसी कड़ी में विज्ञान वर्ग में सोनू मीना 95.80 ,दीपराम गुर्जर 95.20 , भविष्य गुर्जर 94.40 ,चेतन कुमार गुर्जर 93.60 ,मोहित मीणा 93.40, हिमांशु मंजीबर 93.20, मनोरमा 93.20 , हर्ष वर्मा 93.00,सचिन गुर्जर 92.80 ,संजना बाई मीणा 92.80 , सत्येंद्र सैनी 92.80, अंजना कुमारी मीणा 92.60, साक्षी बेरवा 92.20 ,राशिका मीना 91.60, दिव्या तासिवल 91.40 ,मुस्कान 91.40, हिमांशु मीणा 91.00,पंकज महावर 90.80 ,विमल कुमार 90.80, शेर सिंह गुर्जर 90.60 ,विजयराज सिंह 90.60, अवधेश मीणा 90.40 ,अभिषेक गुर्जर 90.20, विवेक सेन 90.20 ,अंकित मीना 90.20 , कला वर्ग में शिद्रा मलिक 94.80 , अभिषेक गुर्जर 94.20, समय सिंह मीणा 93.00, सुरेंद्र सिंह गुर्जर 92.80, प्रेम सिंह गुर्जर 92.40, प्रतिभा वैष्णव 91.80, उमेश कुमार मीणा 91.60, सोना जाटव 91.40, तन्वी गोयल 91.20 ,श्रयशी आनंद91.00, विष्णु गुर्जर 90.20 एवं वाणिज्य वर्ग में

चित्रा शर्मा 93.00% अंक प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के इन सभी मेधावी छात्र- छात्राओं द्वारा विद्यालय निदेशक डॉ हेमंत शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा और सभी अध्यापकों का सम्मान किया ,साथ ही अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन एवं अपने शिक्षको को दिया । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मिथलेश शर्मा ने बताया कि कुहू इंटरनेशनल स्कूल विज्ञान , वाणिज्य और कला वर्ग में विगत 10 वर्षों से जिले का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देता रहा है । विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।        // फोटो कैप्शन गंगापुर सिटी 1कुहू स्कूल के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए।