मुख्यमंत्री का जमवारामगढ़ दौरा- जनभावनाओं के अनुरूप हो रहा प्रदेश का चहुंमुखी विकास: मुख्यमंत्री - 243.97 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
जयपुर,
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को मूर्त रूप दे रही है। आमजन को राहत देने के लिए प्रदेश में कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं। ये योजनाएं तात्कालिक नहीं होकर स्थायी हैं और आने वाले समय में इन्हें और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी है। आगामी दिनों में और भी कई अच्छी योजनाएं लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर चिंतन-मनन कर रही है।
गहलोत शुक्रवार को जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र स्थित भानपुर कलां गांव में महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करने के बाद विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 243.97 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कैम्प के अवलोकन के दौरान लाभार्थियों से बातचीत कर योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। लाभार्थियों ने महंगाई से तत्काल राहत देने वाली योजनाओं के लिए गहलोत का आभार व्यक्त किया ,