राम राघव आश्रम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

जयपुुर। नन्द के आनंद भयो..जय कन्हैया लाल की..। बंसी वाले की जय, बांके बिहारी लाल की जय, राधे -राधे आदि जयकारों के साथ सोमवार की रात को गोपालपुरा बाईपास स्थित 10 बी स्थित राम राघव आश्रम मंदिर में जन्माष्टमी पर्व भक्तिभाव, जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। सजे-धजे लड्डू गोपाल के दर्शनों के लिए आसपास के कॉलोनी के हजारों भक्तगण उमड़ पड़े। मंदिर में राधे कृष्ण नाम के संकीर्तन का पाठ भक्त रामदुलारे उपाध्याय, भक्त श्रीकृष्ण शर्मा, भक्त नंदकिशोर शर्मा, गोविंद, राजेंद्र प्रसाद कटक आदि ने किया। रात 12 बजे बाद भक्तों ने कृष्ण के बाल रूप के दर्शन किए गए। भक्तिमय माहौल में भक्तों ने पूरे भाव के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जयघोष किया। मीडिया कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि मंदिर में  महंत कृष्ण गोपाल दास महाराज के सानिध्य में ऐसा ही भक्ति संध्या का माहोल बना नजर आया। मध्य रात्रि भगवान का जन्म होने पर महंत कृष्ण गोपाल दास महाराज ने अभिषेक कर उन्हें पंजीरी-पंचामृत, मेवा और मक्खन मिश्री का भोग लगाया। साथ सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।