जयपुर: उत्तर भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में पद स्थापित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन. एल. डीसानिया को फोरेंसिक मेडिशियन विभाग का एचओडी बनाए जाने पर उनके गृह क्षेत्र हिंगोनिया डूंगरी एवं करणसर सहित आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है । परमानन्द पूनिया ने बताया कि डॉक्टर डीशानिया किसान वर्ग से इस पद पर पहुंचने वाले इस क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं , उनकी इस उपलब्धि पर हम सब को बड़ा गर्व है।इस अवसर पर नवनिर्माण एवं पर्यावरण केंद्र के मंत्री हीरालाल शास्त्री ,महेंद्र कुमार पाटनी ,रामदेव सेपट, पंचायत समिति सदस्य प्रहलाद सहाय सेपट, पूर्व सरपंच पवन कुमार मीणा, गिरिराज जोशी, सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र राबड़ ,खेमचंद सेपट , प्रीतम कुमार पाटनी , मनीष कुमार तोतला, सहकारी समिति के अध्यक्ष मोहन लाल सेपट आदि गणमान्य लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।
: